गौतम बुद्ध नगर को मिला नया संयोजक, धामपुर बैठक में हुई महत्वपूर्ण घोषणा !
*बजरंग दल को सशक्त नेतृत्व, युवाओं में जागेगी नई ऊर्जा*
रिपोर्ट: रविंद्र आर्य
धामपुर, बिजनौर |
विश्व हिन्दू परिषद मेरठ प्रांत की प्रांत बैठक का आयोजन दिनांक 2 अगस्त से 3 अगस्त 2025 तक सरस्वती शिशु मंदिर, नगीना रोड, धामपुर में किया गया। इस बैठक में प्रांत के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में मेरठ प्रांत के वरिष्ठ मार्गदर्शकों — श्री कोटेश्वर, श्री दिनेश उपाध्याय, एवं श्री राजकुमार डूंगर (प्रांत मंत्री, मेरठ प्रांत) का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
*इस बैठक में गौतम बुद्ध नगर जिला बजरंग दल के लिए दो महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ घोषित की गईं:*
• श्री फतह नागर को गौतम बुद्ध नगर जिला संयोजक नियुक्त किया गया।
• श्री विवेक राजपूत को जिला मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई है, जिसका उद्देश्य समाज में राष्ट्रभक्ति, धार्मिक चेतना और सामाजिक समरसता का निर्माण करना है। यह संगठन विशेषकर युवाओं को संस्कारित कर राष्ट्र सेवा की ओर प्रेरित करता है।
इस संगठन की गतिविधियाँ गौ-रक्षा, सेवा कार्य, सामजिक जागरण, मंदिर सुरक्षा, और लव जिहाद जैसी सामाजिक विकृतियों के विरुद्ध जन-जागरण पर केंद्रित रहती हैं।
अब जिला गौतम बुद्ध नगर में बजरंग दल की संपूर्ण ज़िम्मेदारी श्री फतह नागर के कंधों पर है। संगठन को विश्वास है कि श्री नागर के नेतृत्व में जिले में संगठन और अधिक सक्रिय, संगठित और जनहितकारी रूप में कार्य करेगा।
सरस्वती शिशु मंदिर, नगीना रोड, धामपुर
तिथि: 2-3 अगस्त 2025
आयोजक: विश्व हिन्दू परिषद, मेरठ प्रांत
*Gautam Buddha Nagar Gets New Convenor, Key Announcement Made at Dhamapur Meeting*
*Bajrang Dal Gets Strong Leadership, Youth to Witness Renewed Energy*
Report: Ravindra Arya
Dhamapur, Bijnor | August 3, 2025
The regional meeting of Vishva Hindu Parishad (VHP), Meerut Prant, was organized from August 2 to August 3, 2025, at Saraswati Shishu Mandir, Nagina Road, Dhamapur. Office bearers and workers from various districts of the Prant participated in the event. The meeting received special guidance from the senior mentors of Meerut Prant — Shri Koteshwar, Shri Dinesh Upadhyay, and Shri Rajkumar Doongar (Prant Mantri, Meerut Prant).
*Two important appointments were announced for Gautam Buddha Nagar district Bajrang Dal during this meeting:*
• Shri Fateh Nagar was appointed as the District Convenor of Bajrang Dal, Gautam Buddha Nagar.
• Shri Vivek Rajput was assigned the responsibility of District Minister.
Bajrang Dal, the youth wing of the Vishva Hindu Parishad, aims to foster patriotism, religious awareness, and social harmony in society. The organization especially focuses on culturally guiding the youth and inspiring them towards national service.
Its key activities include cow protection, social service, public awareness, temple security, and countering issues like 'Love Jihad'.
With this appointment, the entire responsibility of Bajrang Dal in Gautam Buddha Nagar now lies on the shoulders of Shri Fateh Nagar. The organization trusts that under his leadership, Bajrang Dal will grow stronger, more active, and more impactful in the district.
Venue: Saraswati Shishu Mandir, Nagina Road, Dhamapur
Dates: August 2–3, 2025
Organized by: Vishva Hindu Parishad, Meerut Prant