खूंखार अपराधी अतीक का यशगान मे 'भाई कहूं या बाप...' कहते कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढी का वीडियो वायरल

 खूंखार अपराधी अतीक का यशगान मे 'भाई कहूं या बाप...' कहते कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढी का वीडियो वायरल

इस वीडियो ने एक बार फिर से कांग्रेस का हाथ आतंकवाद माफियाओ के साथ को चरित्रार्थ  किया है


माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके कारनामों को लेकर एक पुराने वीडियो का बहुत जिक्र हो रहा है और यह वीडियो वायरल भी हो रहा है.

इस वीडियो में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी अतीक की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं.इमरान मंच पर अतीक की शान में झूम झूमकर शेर पढ़ रहे हैं. इस सभा में अतीक अहमद भी मौजूद था और जमीन पर बैठकर अपनी तारीफें सुन रहा है.अतीक के खत्म होते ही इसकी फिर से आलोचना हो रही है.इस वीडियो में इमरान प्रतापढ़ी शायराना अंदाज में कह रहे हैं कि, 

*ये इक शायर का दावा है कभी भी रद्द नहीं होगा, तेरे कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा, इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, कई सदियों तलक कोई अतीक अहमद नहीं होगा. बड़ी दुश्वारियां हैं पर जिसे गाया जरूरी है, छलक कर दर्द होंठो तक चला आया जरूरी है, इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, तुम्हारे शहर पर इस शख्स का साया जरूरी है.*

इमरान इस समय कर्नाटक में कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी हैं.

बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने मुशायरे की विडियो अपने ट्विटर हैंडल पर डालते हुए कांग्रेस को सुनाई है खरी खरी ..

खूंखार अपराधी अतीक का यशगान सुनिए,कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की ज़ुबान से,ये है राहुल जी की कांग्रेस का चरित्र !!

इस वीडियो में इमरान प्रतापगढ़ी अतीक की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं। अतीक अहमद खुद भी मंच पर बैठा हुआ था। कांग्रेस वीडियो में अतीक को बड़ा भाई और पिता तुल्य बता रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है।

अतीक की तरफ इशारा करते हुए इमरान कहते हैं,'उन्हें बड़ा भाई कहूं या बाप... वो बिल्कुल बाप की हैसियत में हैं। जनाब अतीक अहमद की दुआएं मुझे बहुत ताकत देती रही हैं हमेशा से।'

प्रतापगढ़ी आगे कहते हैं, 'मैं जब हिंदुस्तान के किसी भी शहर में खड़े होकर जालिम हुकूमतों के खिलाफ जब भी आवाज बुलंद करता था तो अंदर से एक अहसास रहता था कि इलाहाबाद में बैठा हुआ एक शख्स है। कुछ भी गड़बड़ होगी तो वह संभाल लेगा। यह जो अहसास है वो बहुत बड़ा है। मैं उन्हें सलाम करता हूं।'

इस पर बीजेपी लगातार हमलावर है ।बीजेपी के नेता सीटी रवि ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा है, 'कांग्रेस ने हमेशा ही गैंगस्टरों और अपराधियों को ताकत देने के लिए समर्थन दिया है।'

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र नाथ शुक्ल कहते हैं कि अतीक अहमद को इमरान प्रतापगढ़ी अपना गुरु मानते थे। ऐसे नेता को कांग्रेस ने अपना स्टार प्रचारक बनाया है। इससे कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है। कांग्रेस सांसद ने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा था कि आज रात अतीक भाई और अशरफ साहब हमारी कुटिया पर एक दावत पर तशरीफ लाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post