दबंग ने वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी के खेत में खड़ी हरी फसल ट्रैक्टर से कुचल डाली
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने भीखपुर मेढवारा के प्रधान पुत्र सोनू कुशवाहा पर दबंगई के बल पर पट्टे की जमीन पर खड़ी हरी भरी मूंग की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट कराने का आरोप लगाया है
आपको बता दे कि सदर प्रयागराज के ग्राम पंचायत भीखपुर मेढवारा निवासी 80 वर्षीय वृद्ध मशीउद्दीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को कृषि कार्य हेतु जमीन पट्टे के रूप मे लगभग 50 वर्ष पहले मिली थी जिसको उन्होने ग्राम पंचायत तेवारा के शकुन्तला पत्नी कमल बहादुर को देख रेख व जुताई बुवाई के लिए दिया था ।जिसमे इस फसली वर्ष मे शकुन्तला ने मूंग की खेती कर रखी थी जिसमे अच्छी हरी भरी फसल तैयार भी थी, तभी एक दिन ग्राम पंचायत के महिला प्रधान का पुत्र सोनू कुशवाहा ने दबंगई के बल पर ट्रैक्टर ले जाकर खेत की हरी भरी फसल को रौदते हुए नष्ट करवा दिया । जिसके पश्चात वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मशीउद्दीन ने सदर प्रयागराज के उप जिलाधिकारी से मामले की शिकायत करने की बात कही है ।उनका कहना है कि सोनू कुशवाहा की मां जबसे ग्राम प्रधान बनी है बेटा दबंगई और गुन्डई से त्रस्त कर रखा है ।इसके पूर्व मे भी उसने हमारे द्वारा तालाब मे मत्स्य पालन किये जाने पर भी लगातार परेशान करता रहा है जिसमे जबरन तालाब से मछलियो को निकाल लेना जैसे कृत्य शामिल रहे है ।उधर मजबूर वयोवृद्ध सेनानी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी जो फसल बर्बाद हुई है, उसका मुआवजा दिलाया जाए। जिससे परिवार को पाल सके और हमारी जमीन को दबंगई के बल पर हमसे छीना जा रहा हम योगी सरकार से गुहार करते है कि हमारी मदद करे ।