बमरौली में नगर निगम की घोर लापरवाही के कारण हो जाता बड़ा हादसा

बमरौली में नगर निगम की घोर लापरवाही के कारण हो जाता बड़ा हादसा; कानपुर हादसे से जिम्मेदारों ने नहीं लिया सबक

अतिक्रमण हटाने मे नगर निगम प्रयागराज ने तिरंगे का भी किया अपमान




संवाददाता प्रयागराज दिनांक 24/ 06/23पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत बेगम  बाजार बमरौली प्रयागराज में अपनी रोजी रोटी के लिए दुकान खोल कर महिला बैठी थी तभी  अचानक नगर निगम का दस्ता आया बिना कोई सूचना दिए दुकान पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान पर बैठी बेचारी गरीब महिलाएं दुकानदार उनसे हाथ जोड़कर  विनती करती रही कि आप 1 घंटे का मौका दे दीजिए हम अपना सामान सब उठा ले जाएंगे लेकिन उन्होंने किसी के एक नहीं सुनी और ऊपर के आदेश का हवाला देते हुए तीनों दुकान को 5 मिनट के अंदर धराशाई कर दिया जिसमें दो महिला के ऊपर छप्पर गिर गया था   वह किसी तरह से निकलकर भागी उनकी हल्की खरोचें आई हैं  ऊपर वाले की मेहरबानी थी की ज्यादा उनको चोटे नहीं आई वह बाल-बाल बच गयीं नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता है जिनकी दुकान गिराई गई उसमें एक विधवा महिला भी है जो अपनी छोटी सी दुकान चलाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है जिनकी दुकानें गिराई गई है उनका नाम है प्रभा देवी पत्नी स्वर्गीय  संतोष केसरवानी ज्ञान पति देवी पत्नी राम चंद केसरवानी एवं रानी देवी पत्नी  शिवनाथ कुशवाहा दस्ते के कुछ लोग मीडिया से भी अभद्रता से बात की और कहा कि आप लोग जो भी पूछना हो ऊपर से बात करिए  लोग गिड़गिड़ाते रहे और वह  कर्मचारी उनको डांटते रहे जब कुछ लोगों ने इनसे नाराजगी जताई तो यह मौके से भाग गए जिसमें एक कर्मचारी मौके पर ही खड़े रहे तो उनसे लोगों ने अपनी बात रखना शुरू किया तो वह गोलमोल जवाब देते रहे  इसी तरह के लापरवाही से कानपुर में बहुत बड़ी घटना घट गई थी जिसमें मां बेटी की जिंदा  जलकर मौत हो गई थी  सरकार की कितनी  किरकिरी हुई थी फिर भी कुछ लोग उच्च पद पर बैठे पद के मद  में चूर  नहीं समझ रहे हैं  जब इसकी सूचना बमरौली पुलिस चौकी को हुई तो कुछ सिपाही  मौके पर पहुंचे उनके सामने भी पब्लिक उनसे सवाल-जवाब करती रही लेकिन वह सही नहीं बता पा रहे थे  तब थाना पुरामुफ्ती के पुलिस मौके पर पहुंच कर सब लोगों को बमरौली पुलिस चौकी पर बुलाया पूरामुफ्ती थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह आए और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया दस्ते के कर्मचारी ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि हम लोगों से गलती हुई है जो हम लोग दुकानदारों को इसकी सूचना नहीं दी हम लोगों को सूचना देनी चाहिए थी।

अतिक्रमण के दौरान नगर-निगम की टीम ने राष्ट्रीय ध्वज को भी नही बख्शा या कहे जानबूझकर बुल्डोजर चलाया गया ।अतिक्रमण टीम ने  रोज कमाने खाने वालो पर रहम किया गया और न ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर जिम्मेदार मूक दर्शक बने देखते रहे और बुल्डोजर दुकानो के साथ तिरंगे को भी रौदता रहा ।क्या इसी प्रकार आख मूदकर गरीबो और दुकानदारो पर बुल्डोजर चलेगा ।

योगी आदित्यनाथ सरकार का आदेश माफियाओ पर बुल्डोजर चलाने का है न कि गरीब मजलूम पर नियम कानून की आड मे अत्याचार करने के लिए। इस तरह तो आम जनमानस के लिए सरकार की छवि धूमिल हो जायेगी ।

1 Comments

  1. बहुत ही दुखद ऐसे कर्मचारियों से सरकार की इज्जत खराब होती है

    ReplyDelete
Previous Post Next Post