इस्लाम के प्रति दुनियाभर मे बढ रही नफरत ,लोग जला रहे कुरान

 इस्लाम के प्रति दुनियाभर मे बढ रही नफरत ,लोग जला रहे कुरान


स्वीडन और डेनमार्क में बढ़ रही इस्लाम के प्रति नफरत इसके उदाहरण


दुनिया में बढ़ रहे इस्लामिक कट्टरपंथी हमलों से यूरोपीय देश खासे चिंतित है. उन देशों की सरकारें भले ही इस पर औपचारिक प्रतिक्रियाएं नहीं दे रही हैं लेकिन वहां की जनता कट्टरपंथियों के खिलाफ भड़की हुई है.


यही वजह है कि स्वीडन और डेनमार्क में बार-बार कुरान जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. स्वीडन में जून में ईद के मौके पर भी कुरान को जलाया गया था. जिस पर तमाम मुस्लिम देश भड़क गए थे. तब स्वीडन ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बताते हुए कार्रवाई से इनकार कर दिया था. 


बताते चलें कि हाल में इराक से आए ईसाई शरणार्थी सलवान मोमिका ने स्वीडन में कुरान जलाकर अपने समुदाय के साथ हुए शोषण पर विरोध जताया था. डेनमार्क और स्वीडन दुनिया के सबसे लिबरल देशों में से एक कहे जाते हैं, जहां पर अभिव्यक्ति की आजादी को खास महत्व दिया जाता है.


रिपोर्ट के मुताबिक स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने इस मुद्दे पर डेनमार्क के पीएम से बात गहरी बातचीत की. दोनों नेताओं ने इस मुद्दे पर सहमति जताई कि इस तरह की घटनाओं  से हालात बिगड़ रहे हैं, जिसे कंट्रोल करने के लिए कुछ मजबूत उपाय करने की तुरंत जरूरत है.

Post a Comment

Previous Post Next Post