Illegal Ploting: भूमाफियाओ की खैर नही; चिह्नित की गई तीन हजार बीघे अवैध प्लॉटिंग, जल्द चलेगा बाबा का बुलडोजर

Illegal Ploting: भूमाफियाओ की खैर नही; चिह्नित की गई तीन हजार बीघे अवैध प्लॉटिंग, जल्द चलेगा बाबा का बुलडोजर


योगी सरकार का बुलडोजर लगातार माफियाओ को मिट्टी मे मिला रहा है


प्रयागराज के हर हिस्से में में अवैध प्लॉटिंग हो रही है। गंगा यमुना के प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण और प्लॉटिंग की जा रही है।


सूत्रों की मानें तो तीन हजार बीघा से अधिक में की गई अवैध प्लाटिंग चिह्नित की जा चुकी है। वहीं, सैकड़ों अवैध निर्माण भी चिह्नित किए जा चुके हैं। जल्द ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।


शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद के करीबियों के 90 बीघा में की गई अवैध प्लॉटिंग को ढहाया गया।


माफिया अतीक अहमद के करीबियों की ओर से झलवा में सैकड़ों बीघा में प्लॉटिंग की गई है। उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है।


गंगा यमुना के प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण और प्लॉटिंग की जा रही है।


नैनी, झूंसी, फाफामऊ व झलवा में अवैध प्लॉटिंग तेजी से हो रही है। सबसे अधिक अवैध प्लॉटिंग नैनी और झूंसी में होने की बात कहीं जा रही है।


बता दे प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की ओर से अवैध प्लाटिंग और निर्माण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।


कुछ समय पूर्व प्रयागराज शहर के कटहुला गौसपुर में पीडीए का बुलडोजर 100 बीघा से अधिक अवैध प्लाटिंग पर करीब तीन घंटे तक चला। 600 से अधिक भूखंडों की दीवारों को तोड़ा गया।


अभिजीत इंफ्रालैंड प्रा.लि. की करीब 200 बीघे पर हुई अवैध प्लाटिंग पर पीडीए का बुलडोजर गरज चुका है। 

पीडीए के संयुक्त सचिव/ जोनल अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ जलालपुर घोसी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा चुकी है।


अतीक अहमद के शूटर आबिद प्रधान के दामाद जैद की तरफ से धूमनगंज के विष्णापुरी में 10 बीघा जमीन पर कराई जा रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ पीडीए ने कार्रवाई करते हुए उसे ध्वस्त करा दिया था।

 जैद उस समय सुर्खियों में आया जब उसके और अतीक अहमद के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था।

अतीक अहमद के साढू इमरान जई की 300 बीघा पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवा दिया। 

इमरान दर्जनों मुकदमो में नामजद है। शहर में करेली, पुरामुफ्ती, धूमनगंज के अलावा कई जगह उसकी प्लॉटिंग का काम चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये प्लाटिंग अतीक की ही थी।


शहर के कई इलाकों में तेजी से अवैध प्लाटिंग भूमाफिया की ओर से लगातार की जा रही है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती रही है। 

उसके बाद भी अवैध प्लाटिंग करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अवैध प्‍लाटिंग करने वाले मान नहीं रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post