मच्छर ( Mosquito) जनित बीमारियो (diseases) से मुक्त बनाने को ब्लॉक भगवतपुर मे चल रहा दवा(Medicine) छिड़काव कार्य

मच्छर ( Mosquito) जनित बीमारियो  (diseases) से मुक्त बनाने को ब्लॉक भगवतपुर मे चल रहा दवा(Medicine) छिड़काव कार्य

ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मच्छर जनित बिमारियो से अपने ग्राम पंचायतो को मुक्त कराने को कसी कमर


भगवतपुर /प्रयागराज:  विकास खंड भगवतपुर की ग्राम पंचायत भगवतपुर बरवा ग्राम में बीमारियो से बचाव हेतु दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।

कोई भी घर छूटे नहीं, रखा जा रहा ख्यालः छिड़काव की लगातार वीडीओ दिनेश कुमार सिंह के द्वारा मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
कोई भी गांव या कोई भी घर छूट नहीं जाए, इसका ख्याल रखा जा रहा है।

वी डी ओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि नालियो, गड्डो के अलावा घर की दीवारों में छह फीट की ऊंचाई तक छिड़काव करना है।

साथ ही किवाड़, दरवाजा सहित घर का कोई भी हिस्सा छूट नहीं जाए, इसका विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है।
छिड़काव के समय घर के सभी सामान एक जगह पर रखकर छिड़काव करना है, ताकि कोई भी हिस्सा छूट नहीं जाए।

*घर के पास जलजमाव नहीं होने दें*

दिनेश सिंह ने बताया कि कालाजार सहित सभी मच्छर जनित बीमारियो के उन्मूलन को लेकर दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

लेकिन लोगों को भी बीमारी से बचाव के लिए घर के आसपास जलजमाव नहीं होने देना चाहिए। यदि जलजमाव की स्थिति है तो उसमें केरोसिन तेल डालना चाहिए।

सोते समय मच्छरदानी लगाएं। साथ ही बच्चों को पूरा कपड़ा पहनायें व शरीर पर मच्छर रोधी क्रीम लगाएं।

कालाजार सहित तमाम मच्छर जनित बीमारियो  के खतरे को देखते हुए अपने घरों की भीतरी दीवारों और भीतरी हिस्सो स्नानागार आदि में भी कीटनाशक का छिड़काव करने व आसपास के हिस्से को सूखा व स्वच्छ रखने की अपील की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post