PM मोदी के साथ बैठे ये संत जिनको PM मोदी ने अपना प्रस्तावक बनाया है ..जाने कौन है

 PM मोदी के साथ बैठे ये संत जिनको PM मोदी ने अपना प्रस्तावक बनाया है ..जाने कौन है


ये पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविण जी हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावक बने हैं।


पीएम मोदी के नामांकन पत्र दाखिल करने का शुभ मुहूर्त भी गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ही निकाला था


ज्योतिष शास्त्र के प्रकांड विद्वान हैं पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविण जी।


आचार्य गणेश्वर शास्त्री नंगे पांव रहकर यम- नियम का पालन करते हैं


आचार्य जी ऋर्षियों के समान जीवन व्‍यतीत करते हैं. कपड़ों के नाम पर वे केवल एक धोती पहनते हैं।



राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त भी उन्‍हीं के द्वारा सुझाया गया था


ज्योतिष की दुनिया के सबसे विश्वसनीय नाम शास्त्री जी दक्षिण भारत से आकर अब काशी को अपनी अध्यात्म नगरी बना चुके हैं।


पंडित जी को प्रमुख नागरिक सम्मान पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।


शास्त्री जी जगद्गुरु रामानंदाचार्य पुरस्‍कार से सम्‍मानित हैं।


गणेश्‍वर शास्‍त्री एक विद्यालय चलाते हैं, यहां वह बच्‍चों को आचार्य बनने और कर्मकांड की पढ़ाई करवाते हैं। 


शास्त्री जी जैसे ज्योतिष के प्रकांड विद्वान इस पृथ्वी के आभूषण हैं। आज पूरी दुनिया इन्हें जानती है।


काशी की ज्योतिष परम्परा से आने वाले ब्राह्मण समाज से गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, जनसंघ के समय से पार्टी से जुड़े बैजनाथ पटेल, ओबीसी समाज से ही लालचंद कुशवाहा और दलित समाज से आने वाले संजय सोनकर पीएम के प्रस्तावक बने। पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन भर दिया। इस मौके पर दो ओबीसी, एक दलित और एक ब्राह्मण प्रस्‍तावक मौजूद रहे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया। इससे पहले उन्‍होंने यहां गंगा नदी के किनारे दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी के नामांकन के मौके पर चार प्रस्तावक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post