बाल्यवस्था से ही सरदार पतविंदर सिंह संगम घाट स्वच्छता जुनूनी।
कुंभ अमृत स्नान व राजसी और छावनी महाकुंभ 2025 पर सिक्का व डाक टिकट जारी किया जाए।
नैनी प्रयागराज /सरदार पतविंदर सिंह गुरु नानक नगर,गुरुद्वारा रोड,नैनी प्रयागराज निवासी हैं गंगा व गंगा घाट प्रदूषण मुक्त रहे का संकल्प ले रखा हैl
सरदार पतविंदर सिंह गंगा यमुना सरस्वती भूगर्भ में पावन संगम जिसे त्रिवेणी भी कहा जाता है को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए मात्र 13 वर्ष की आयु से ही जन जागरूकता का कार्य समाज के बीच में कर रहे हैंl
राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय एकता सदभावना सौहार्द की अलख जगाने के लिए हमेशा लोगों के बीच शांति,अहिंसा,एकता, सद्भावना का संदेश देते हैंl युवा शक्ति को रचनात्मक कार्यों में प्रोत्साहित करते हैं।
सरदार पतविंदर सिंह ने प्रदेश-केंद्र सरकार से मांग की है कि कुंभ अमृत स्नान व राजसी और छावनी महाकुंभ 2025 पर सिक्का व डाक टिकट जारी किया जाए।