"वीर बाल दिवस"पर उनके शौर्य,वीरता, त्याग और धर्मनिष्ठा को शत शत नमन किया

"वीर बाल दिवस"पर उनके शौर्य,वीरता, त्याग और धर्मनिष्ठा को शत शत नमन किया


नैनी प्रयागराज/ नैनी गुरुद्वारा संगत में "वीर बाल दिवस" के अवसर पर सगत संध्याकाल दीवान में पहुंच कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे मत्था टेक कर साहिब श्रीगुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान को समर्पित 'वीर बाल दिवस' पर उनके त्याग, शहादत एवं समर्पण को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि मातृभूमि के सम्मान,धर्म की रक्षा व पिता के स्वाभिमान के लिए हंसते हंसते प्राणों का बलिदान करने वाले,सिख पंथ के 10वें गुरु साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार लाड़ले अमर शहीदों को 'वीर बाल दिवस' पर उनके शौर्य,वीरता,त्याग और धर्मनिष्ठा को शत शत नमनl


इस अवसर पर सरदार पतविंदर सिंह ने विस्तार पूर्वक गुरुओं की शहादत का वर्णन करते हुए शहादत के महत्व के बारे में विस्तार से सगत को परिचित कराया उपरांत गुरु का लंगर छका,सेवाकर गुरु के चार साहिबजादो को शत शत नमन कियाl

इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह,परमिंदर सिंह बंटी,ज्ञानी जसपाल सिंह,सरदार पतविंदर सिंह,लखविंदर सिंह,

चरनजीत सिंह,हरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर मीनू,

रूपिंदर,हरविंदर,जसप्रीत,लखबीर सिंह,हरजीत सिंह,सतनाम सिंह सहित बड़े बच्चे,महिलाएं,बुजुर्ग सभी धर्म संप्रदाय के बड़ी संख्या में सेवादार मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post