पुजारी मानव सेवा प्राकृति संरक्षण संस्थान ने किया सफाई कर्मियों को सम्मानित
संस्थान के द्वारा किया गया सफाई सैनिक वार्षिक सम्मान दिवस समारोह
प्रयागराज : पुजारी मानव सेवा एवं प्राकृति संरक्षण संस्थान द्वारा प्रिया गेस्ट हाउस राजापुर में सफाई सैनिक वार्षिक सम्मान दिवस समारोह कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रवीण पटेल ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में भजन का भी आयोजन किया गया था भजन की शुरुआत गणेश वंदना से मां वैभव जागरण भजन मंडल के ऑर्गेनाइजर वतन शुक्ला ने किया उसी दौरान संस्था के अध्यक्ष के.पी. मिश्रा (मनोज) ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम एवं माला पहनकर स्वागत किया । इसी दौरान प्रतिभावान छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट किया गया समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाएं एवं व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया । विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने संस्था के द्वारा मिलकर गरीब भाई बांधों को कंबल वितरण किया गया इस दौरान संस्था के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में समाज में सभी को साथ लेकर चलते हुए समय-समय पर समाज के सभी वर्गों को यथोचित सम्मान देते हुए समरसता के भाव जागृत करने का आह्वान किया संस्था के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया की विगत कई सालों से सफाई सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा है संस्था लगातार मानव सेवा सनातन संस्कृति एवं प्रकृति के लिए कार्य करते हुए आगे की ओर बढ़ता जा रहा है इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित - सुमित मिश्रा सचिन, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार पांडे, उप सचिव निहाल पांडे, प्रवीण कुमार त्रिपाठी, नमी सिंह, भगवती सिंह, श्रीमती संतोषी मिश्रा, श्रीमती विशाखा मिश्रा, श्रीमती जया मिश्रा, सहित कई लोग मौजूद रहे कार्यक्रम में कई ऐसी संस्थाओं को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों करने के लिए सम्मानित किया गया जिसमें राजीव चावला ब्लड फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन, शैलेंद्र मिश्र ब्राह्मण परिषद उत्तर प्रदेश, सरोज सिंह अवध जन कल्याण समिति, संजय गुप्ता राजापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ओढ़ नमस्ते भारत अन्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया ।