साफ-सफाई न होने से गांव में लगा गंदगी का अंबार,जिम्मेदार मौन!

साफ-सफाई न होने से गांव में लगा गंदगी का अंबार,जिम्मेदार मौन!


*मनरेगा मे भी किया गया जमकर खेल*

प्रयागराज जनपद के विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरेठा तालुका मोहिउद्दीन पुर में साफ सफाई न होने से गंदगी का अंबार लगा है।

 शिकायत के बाद भी ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के सुनवाई न  करने से ग्रामीणें में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ कागजों में सफाई हो रही है।

भरेठा ग्राम मे सफाई केवल दीवारो तक सीमित ।पंचायती राज विभाग से सभी विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में भले ही सफाईकर्मियों की तैनाती का दावा किया जा रहा है लेकिन वह नाकाफी है ।

जिससे गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। सफाईकर्मी गांव में आते है, लेकिन वे साफ-सफाई करने के बजाय पंचायत भवन के पास खड़े होकर अपनी फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर डालकर चलते बनते है। 

कई माह से गांव की साफ-सफाई न होने से गांव स्थित स्कूल, पंचायत भवन से लेकर पूरे गांव में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। न तो कूड़ा उठाया जा रहा है और न ही नालियों की सफाई की जा रही है। 

जिससे नालिया चोक है और बजबजा रही है ।क्या इसी तरह स्वच्छ और स्वस्थ्य बनेगा भारत!

Post a Comment

Previous Post Next Post