कट्टरपंथी ! नूंह में कुआँ पूजन करने जा रही महिलाओं पर 'मस्जिद' से जिहादियो ने फेंके पत्थर, दर्जनभर घायल

 कट्टरपंथी ! नूंह में कुआँ पूजन करने जा रही महिलाओं पर 'मस्जिद' से जिहादियो ने फेंके  पत्थर, दर्जनभर घायल


दलित समाज के कुआं पूजन समारोह पर मस्जिद से जिहादियों ने की पत्थर बाजी,दर्जनभर महिलाएं हुई घायल


हरियाणा : हिन्दुओ के द्वारा न ही कोई नारेबाजी हो रही थी, और न ही मस्जिद के सामने कोई DJ बज रहा था। यहाँ तक कि, किसी के हाथ में कोई लाठी-डंडा जैसा हथियार भी नहीं था, जिसे देखकर मुस्लिम समाज भड़क जाता और पत्थरबाज़ी करता। 

कुछ महिलाएं थीं, जिनके हाथों में पूजा की थाली थी और वे कुआँ पूजन करने जा रही थी, लेकिन कट्टरपंथियों से वो भी सहन नहीं हुआ। 



बताया जा रहा है कि, ये महिलाएं हिन्दू दलित समुदाय से थीं और कुआँ पूजन के लिए जा रहीं थीं।

 नूंह के पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि पुलिस को कुआं पूजन के लिए जा रहे महिलाओं के एक समूह पर मस्जिद से बच्चों द्वारा पत्थर फेंकने की फुटेज भी मिली है।

 पुलिस के मुताबिक घटना रात 8:20 बजे की है।

पुलिस ने बताया है कि हरियाणा के नूंह में गुरुवार रात एक मस्जिद (Stone Pelting From Masjid) से पथराव किया गया, जिसमें 8 महिलाएं घायल हो गईं।


बता दें कि, इससे पहले सावन के महीने में भी नूंह में शोभायात्रा (Stone Pelting From Masjid) पर पथराव हुआ था, जब सावन सोमवार के दिन श्रद्धालु प्राचीन शिव मंदिर में पूजन करने जा रहे थे।

 तब पहले से तैयार बैठे कट्टरपंथियों ने पत्थर, लाठी-डंडे, बन्दूक आदि से श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमला कर दिया था। 

इस दौरान कट्टरपंथियों ने 'अल्लाहु अकबर' और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे भी लगाए थे।

 ये नारेबाजी और समुदाय विशेष (मुस्लिम) के 500-700 दंगाइयों द्वारा श्रद्धालुओं पर हमला करने की बात हूबहू FIR में भी दर्ज है।

 कट्टरपंथियों ने कई कारों में आग लगा दी थी, एक होम गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 


दलित समाज के कुआं पूजन समारोह पर मदरसे से जिहादियों ने की गई पत्थर बाजी,दर्जनभर महिलाएं हुई घायल।

मौके पर भारी पुलिसबल तैनात हिन्दु विहीन मेवात पर @mlkhattar साहब कब तक खामोश रहेंगे आप?

Post a Comment

Previous Post Next Post