चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पीते शख्स की फोटो वायरल

चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पीते  शख्स की फोटो वायरल


योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश चल रही है; जिसमे कुछ गद्दार खाकी को तार तार करने से बाज नही आ रहे है


सहारनपुर:कानून व्यवस्था को बनाए रखने और लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने में पुलिस चौकी का अहम योगदान होता है. मगर अब जो हम आपको बता रहे हैं, उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र की खाताखेड़ी पुलिस चौकी से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल फोटो में इमरान नाम का शख्स चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पीता हुआ दिख रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह फोटो होली के आस-पास का बताया जा रहा है, जो अब जाकर वायरल हुआ है।

जैसे ही ये पूरा मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया, तो एसएशपी विपिन ताडा ने खाताखेड़ी चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी को फौरन सस्पेंड कर दिया. इसी के साथ चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पीने वाले आरोपी इमरान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जांच में जानकारी मिली है कि आरोपी इमरान द्वारा यह फोटो कई दिन पहले खिंचवाया गया था। पूछताछ में जानकारी मिली है कि जिस समय फोटो लिया गया उस समय चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। चौकी का ऑफिस खुला देखकर आरोपी इमरान इंचार्ज की कुर्सी पर बैठ गया और पैग बनाते हुए फोटो खिंचवाई ताकि वह क्षेत्र के लोगों पर रौब गालिब कर सके। आरोपी के खिलाफ क्षेत्र के किसी व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई थी। इसी के चलते उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post