धूमनगंज पुलिस की देखी गई लापरवाही पुलिस कमिश्नरेट के आदेश पर 04 दिन बाद लिखी गई एफ आई आर
किसान का मंडी से चोरी हुआ गन्ना लदा ट्रैक्टर और पुलिस लगवा रही थी थाने का चक्कर
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में न्याय के लिए पीड़ित किसान लगा रहा थाने का चक्कर पूरा मामला प्रयागराज थाना धूमनगंज के अंतर्गत प्रार्थी राजू यादव पुत्र भैरोदीन यादव निवासी भदौहा थाना खखरेरू जिला फतेहपुर का जमीनी किसान अस्थाई निवासी है किसान अपना ट्रैक्टर गन्ने से लगा हुआ मुंडेरा मंडी बेचने के लिए दिनांक 11 जून दिन रविवार समय लगभग शाम 09:50 पी0एम0 पर मुंडेरा मंडी (पोघट पुलिया के पास) खड़ा करके खाना खाने चला गया उसी दौरान गरीब किसान का गन्ने से लदा ट्रैक्टर चोरी हो गया जिसका गाड़ी नंबर यूपी 71 के 2858 है ट्रैक्टर चोरी की तत्कालीन सूचना पीड़ित किसान ने नजदीकी थाना धूमनगंज को दिया गया पुलिस ने गरीब किसान को अपने साथ ले जाकर पुलिस लाइन में सीसीटीवी कैमरा फुटेज दिखाया तो ट्रैक्टर धूमनगंज थाना, झलवा चौराहा, घुंघरू चौराहा, होते हुए लास्ट टाइम पीपल गांव के पास दिखाई दिया । धूमनगंज पुलिस सीसीटीवी फुटेज दिखाने के बाद गरीब किसान को थाने पर छोड़ दिया प्रार्थी 4 दिन रात और दिन धूमनगंज थाने पर बैठा रहा बिना कुछ खाए पिए किसान यह आप लगाया था कि मेरा ट्रैक्टर पुलिस प्रशासन के द्वारा मिल जाएगा साथ ही साथ किसान की प्राथमिकता भी नहीं दर्ज की गई पीड़ित किसान अब क्या करें उसके आगे पीछे कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया तो वह प्रयागराज के पुलिस कमिश्नरेट का दरवाजा खटखटाया तब जाके पुलिस कमिश्नरेट के आदेश पर एफ0 आई0आर पंजीकृत किया गया किसान का ट्रैक्टर ही उसकी रोजी-रोटी थी वही एक मात्र सहारा था जिससे किसान का घर चलता था किसान ट्रैक्टर कर्ज पर लिया था जो कि अभी तक भर नहीं पाया था । ट्रैक्टर चोरी होने की वजह से किसान का परिवार का पालन पोषण होना बड़ा ही मुश्किल है एफ0आई0आर पंजीकृत-0297/23 हुए 01 महीना से ज्यादा हो गए इसके बावजूद भी धूमनगंज पुलिस प्रशासन चोरों के प्रति कोई कार्रवाई ना करते हुए केवल मार्गदर्शन बन के रह गई है जब भी गरीब किसान थाने जाकर पूछता है तो वहां पर मौजूद धूमनगंज थाना प्रभारी एवं जांच अधिकारी यही कह के किसान को वापस कर देते हैं कि अभी जांच चल रही है हमको लगता है कि ऐसे ही जांच चलता रहेगा और गरीब किसान भूखा मर जाएगा गरीब किसान का कहना है कि अगर हमारा ट्रैक्टर नहीं मिला तो मैं फांसी लगा लूंगा देखना यह है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में क्या गरीब किसान को न्याय मिलेगा आए दिन देखने को मिलता है कि किसान आत्महत्या करते हैं आज यह सोचने का विषय है कि क्या कारण रहता है कि किसान आत्महत्या करते हैं यही सब कारण होता है जब किसान आत्महत्या करते हैं देखना यह है कि गरीब किसान को न्याय मिलता है ।