मोदी सरकार की जन कल्याण कारी योजनाएं, जिसने बदल दी देश की तस्‍वीर

मोदी सरकार की जन कल्याण कारी योजनाएं, जिसने बदल दी देश की तस्‍वीर


गांव से लेकर शहर तक चारो तरफ तरक्‍की और खुशहाली!


पिछले 10 साल के दौरान मोदी सरकार ने गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लागों की मदद के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. इसका फायदा भी देश के आम लोगों को दिखता हुआ मिल रहा है.

मोदी सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें पीएम अन्न योजना ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, स्मार्ट सिटी योजना,पीएम आवास योजना ,उज्जवला गैस योजना,हर घर स्वच्छ जल और मेक इन इंडिया... आदि  शामिल हैं। नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं ने भारतीय जनमानस का किया । 


चूँकि केंद्र सरकार एक कल्याणकारी सरकार है, इसलिए इसकी सामाजिक कल्याण योजनाएँ आम जनता की भलाई को बेहतर बनाने के लिए बनाई गई हैं। 


*1-किसान सम्मान योजना*...


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान योजना) एक सरकारी योजना है जो सभी छोटे और सीमांत किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6,000 रुपये तक प्रदान करती है। 75,000 करोड़ की इस योजना का लक्ष्य भारत में 125 मिलियन किसानों को कवर करना है, चाहे उनकी ज़मीन कितनी भी बड़ी क्यों न हो।


पीएम किसान योजना देश भर के सभी पात्र किसान परिवारों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में 6000 रुपये की वार्षिक आय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के अनुसार, एक परिवार में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल होते हैं। 2,000 रुपये की धनराशि सीधे किसानों/किसान परिवार के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।


2. *आयुष्मान भारत योजना*...

भारत के आम लोगों को महंगे इलाज से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरूआत साल 2018 में की. इस योजना का उद्देश्य देश के 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इसके तहत सरकार 5 लाख रुपए का बीमा कवर देती है.


3. *प्रधानमंत्री आवास योजना*...

इस योजना का उद्देश्य गरीब और बेघर लोगों को अपना घर बनवाने के लिए सहायता देकर मदद करना है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से सहायता राशि दी जाती है. पीएम आवास ग्रामीण योजना गांव के लिए और पीएम आवास अर्बन योजना शहरी क्षेत्र के लिए है. ग्रामीण लोगों के लिए मोदी सरकार 1,30,000 और शहरी के लिए 1,20, 000 रुपये देती है. इसके अलावा इसमें राज्य सरकारें भी मदद करती है.



4. *PM उज्जवला योजना*....

यह योजना साल 2016 में देश की महिलाओं की जिदंगी में बदलाव के लिए लाया गया था. इस योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारक को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है. वहीं सब्सिडी में एक साल में 12 गैस सिलेंडर मिलते हैं. मार्च 2023 तक इस योजना का लाभ 9.59 महिलाओं ने लिया है.


5. *प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना*...

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 17 सितंबर 2023 को कारीगरों और शिल्पकारों को ध्यान में रखकर लाया गया था. इस योजना का उद्देश्य देश के कारीगरों की क्षमताओं को बढ़ाना है. इस योजना का फायदा बढ़ई, सुतार, मूर्तिकार, कुम्हार समुदाय के कारीगरों को मिल रहा है. योजना के पहले चरण में 1 लाख तक कर्ज दिया जाएगा. ब्याज की दर भी इस पर 5% से ज्यादा नहीं होगी. इसके बाद दूसरे चरण में कामगारों को 2-2 लाख रुपये कर्ज मिलेगा.


6. *सुकन्या समृद्धि योजना

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ*...

 अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआता की थी. आर्थिक संपन्नता न होने के कारण जो परिवार अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते, खास तौर पर लड़कियों को, उनकी चिंता दूर करने के लिए सरकार सुकन्या समृद्धि योजना लेकर आई. इस योजना के तहत निवेश कर बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्चे के पैसे जोड़ सकते हैं.


7. *प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना*...

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना यानी PMMY प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 8 अप्रैल, 2015 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु या सूक्ष्म उद्यम से जुड़े लोगों को 3 कैटेगरी में 10 लाख तक का लोन दिया जाता है. साथ ही बिजनेस बढ़ाने के लिए भी लोन की सुविधा दी जाती है.


*स्वच्छ भारत अभियान*

सर्वव्‍यापी स्‍वच्‍छता के कवरेज के प्रयासों में तेजी लाने के लिए और स्‍वच्‍छता पर बल देने के लिए प्रधानमंत्री ने दिनांक 2 अक्‍टूबर, 2014 को स्‍वच्‍छ भारत मिशन की शुरूआत की थी।


*पीएम जनधन योजना*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) की घोषणा की थी. इस योजना के माध्यम से देश के सभी लोगों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इस योजना के तहत अब तक 50 करोड़ से भी अधिक लाभार्थियों को बैंकिंग सुविधा दी गई है. इन खातों की संख्या मार्च 2015 के 14.72 करोड़ से 3.4 गुना बढ़कर 2023 में मध्य अगस्त तक 50.09 करोड़ हो गई.


*उज्ज्वला योजना*

मई 2016 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और वंचित परिवारों के लिए एलपीजी जैसे स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक प्रमुख योजना के रूप में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) की शुरुआत की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में की थी. सरकार का मानना है कि पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन के उपयोग से ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है.


*हर घर नल योजना*


साल 2019 के बजट में वित्त मंत्री ने इस योजना का एलान किया था. योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना है. इसके अंतर्गत साल 2030 तक प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे अब साल 2024 तक कर दिया गया है.


*प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना*


इस योजना का मुख्य फोकस बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्यों के गरीब लोगों को बिजली उपलब्ध कराना है. सौभाग्य योजना की शुरुआत 25 सितम्बर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर की गई थी. इस योजना के तहत जिन लोगों का नाम सामाजिक-आर्थिक जनगणना में नहीं है, उन्हें बिजली का कनेक्शन सिर्फ 500 रुपये के शुल्क पर मिलता है. ऐसे लोग यह 500 रुपये भी दस आसान मासिक किस्तों में चुका सकते हैं.

जन धन योजना – 28 अगस्त, 2014

कौशल भारत मिशन – 28 अगस्त, 2014

मेक इन इंडिया – 28 सितम्बर, 2014

मिशन स्वच्छ भारत – 2 अक्टूबर, 2014

सांसद आदर्श ग्राम योजना – 11 अक्टूबर, 2014

श्रमेव जयते योजना – 16 अक्टूबर, 2014

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ – 22 जनवरी, 2015

हृदय योजना – 21 जनवरी, 2015

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना – 8 अप्रैल, 2015

उजाला योजना – 1 मई, 2015

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – 8 मई, 2015

कुल पेंशन योजना – 9 मई, 2015

जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री – 9 मई, 2015

स्मार्ट सिटी पहल – 9 मई, 2015

अमृत ​​रणनीति – 25 जून, 2015

डिजिटल इंडिया मिशन – 2 जुलाई, 2015

स्वर्ण मुद्रीकरण योजना – 5 नवंबर, 2015

सॉवरेन गोल्ड बांड योजना – 5 नवंबर, 2015

उदय - 20 नवम्बर, 2015

स्टार्ट-अप इंडिया – 16 जनवरी, 2016

सेतु भारतम योजना – 4 मार्च, 2016

उठो भारत! – 5 अप्रैल, 2016

ग्रामोदय से भारत उदय – 14-24 अप्रैल, 2016

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – 1 मई, 2016

नमामि गंगे योजना – 7 जुलाई, 2016.

सतत योजना – 1 अक्टूबर, 2018...

 सहित अन्य योजनाए चलाई जा रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post