जिलाधिकारी प्रयागराज ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल मन्दरी ग्राम पंचायत-मंदर देह माफी एवं किसान सेवा केन्द्र का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने खराब हुए नलकूपों की निष्प्रयोज्य लोहे की पाईपों को एकत्र कर उनसे गौशालाओं की फेंसिंग कराने एवं टीन शेड बनाने में प्रयोग करने के लिए कहा
जिलाधिकारी ने वर्मी कम्पोस्ट को और अच्छी तरह से अधिक मात्रा में बनाये जाने के दिए निर्देश
गोवंश आश्रय स्थल में भूसा, चोकर, पीने के पानी, प्रकाश की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल को आदर्श गोवंश आश्रय स्थल के रूप में विकसित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को विकास खण्ड-भगवतपुर के अन्तर्गत अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल मन्दरी ग्रामपंचायत-मंदर देह माफी का स्थलीय निरीक्षण किया। गोवंश आश्रय स्थल में भूसा-चारे की पर्याप्त व्यवस्था होने के बावजूद कुछ गोवंशों की स्थिति ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी एवं उन गोवंशों को चिन्हित कर अलग-अलग रखते हुए उनके विशेष देखभाल के लिए कहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान को गो-आश्रय स्थल में बची हुई फेंसिंग को जल्द से जल्द पूरा कराने एवं उगी हुई गाजर घास की कटाई कराने का निर्देश दिया एवं गोवंशों को कुछ समय के लिए खुले में छोड़ने के लिए कहा है, जिससे कि गोवंश वहां की घास चर सके एवं खुले वातावरण में भी रह सके। उन्होंने ग्राम प्रधान एवं सचिव से गो-आश्रय स्थल पर उपलब्ध भूसा, चोकर आदि की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया है कि भूसा, चोकर, पीने का पानी, प्रकाश की समुचित व्यवस्था बनाये रखी जाये। उन्होंने वहां पर गोवंशों की संख्या के अनुसार कम मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट बनाये जाने पर वर्मी कम्पोस्ट को और अच्छी तरह से अधिक मात्रा में बनाये जाने का निर्देश दिया हैं।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी भगवतपुर को अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल मन्दर देह माफी को आदर्श गोवंश आश्रय स्थल के रूप में विकसित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने गौशाला में लगभग 500 कु0 भूसा भण्डारण क्षमता के नवनिर्मित भूसा भण्डार का निरीक्षण किया तथा वहां पर लगभग 150 कु0 भूसा भण्डारित पाया गया। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी से ग्राम सभाओं में खराब हुए नलकूपों की निष्प्रयोज्य लोहे की पाईपों को ब्लाक वाइज एकत्र कराकर उनसे गौशालाओं की फेंसिंग कराने एवं टीन शेड बनाने में प्रयोग करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने वहां पर गोवंशों को गुड़ भी खिलाया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल के समीप ही नवनिर्मित किसान सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने किसान सेवा केन्द्र के कार्यालय, स्टोर, टेªनिंग हाल, बाथरूम व अन्य रूमों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्टीमेट के अनुरूप ब्रांडेड सैनेटरी फिटिंग, लाईट स्विच, दरवाजों की गुणवत्ता व फिनिशिंग अच्छी न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने किसान सेवा केन्द्र को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी श्री अनिल गहलोत सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने विकास खण्ड भगवतपुर में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण हेतु चिन्हित वृहद स्थल एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को विकास खण्ड भगवतपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल 100 शैय्या चिकित्सालय के सामने बड़े स्तर पर वृक्षारोपण हेतु चिन्हित वृहद स्थल का प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी के साथ निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी से बड़े स्तर पर वृक्षारोपण हेतु की गयी तैयारियों एवं पौधरोपण के बाद उनके देखभाल की समुचित व्यवस्था की जानकारी ली। प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यहां पर 3.5 हे0 की भूमि पर लगभग 11,500 पौधों का रोपण किया जायेगा, जिसमें आम, शीशम, महुआ, अर्जुन, कंजी, अमलतास, कचनार आदि कुल 25 प्रजाति के छोटे व बडे पौधों का रोपण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण हेतु चिन्हित 3.5 हे0 में गड्ढ़ा खुदायी व खाद मिश्रित कर पुनः गड्ढ़े की भराई कर उन्हें वृक्षारोपण हेतु तैयार कर लिया गया है एवं पूरे क्षेत्र की तार लगाकर फेंसिंग का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र का बाद में लगभग 8 हे0 तक विस्तार किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने वहां पर पौधरोपण हेतु रखे गए पौधों को भी देखा एवं उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने प्रशंसा करते हुए इसी तरह के और भी वृहद स्थानों का चयन कर वहां पर भी वृक्षारोपण कराये जाने के लिए कहा। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल 100 शैय्या चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया एवं वहां पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, खण्ड विकास अधिकारी धीरेश गुप्ता भगवतपुर व ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।