म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों का आतंक!हिंदुओं और बौद्धों के जलाए 5000 घर

 म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों का आतंक!हिंदुओं और बौद्धों के जलाए 5000 घर


“घरों को निशाना इसीलिए बनाया गया था क्योंकि वो हिंदुओं एवं बौद्धों के हैं"


यह विध्वंस 11 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच बांग्लादेश सीमा से केवल 25 किलोमीटर दूर स्थित बुथिदौंग क्षेत्र में अंजाम दिया गया।


म्यांमार के रखाइन प्रांत में सैन्य नेतृत्व वाले जुंटा एवं जातीय विद्रोही समूहों के बीच विवाद तेज होने के पश्चात् वहाँ सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। 

खबर है कि वहाँ पर इस तनाव के चलते रोहिंग्याओं ने हिंदुओं एवं बौद्धों के 5000 घरों को जला दिया है।

 सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, “घरों को निशाना इसीलिए बनाया गया था क्योंकि वो हिंदुओं एवं बौद्धों के हैं।


यहाँ दशकों से भड़कती आग की वजह से पलायन होता रहा है। इससे पहले इसी बुथिडुआंग से खबर आई थी कि वहाँ 1600 से भी ज्यादा हिन्दुओं एवं 120 बौद्ध समाज के लोगों को बंधक बनाया गया था। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, म्यांमार की फ़ौज की ओर से इस्लामी कट्टरपंथियों को ये काम सौंपा गया है कि वो मुल्क के स्थानीय समुदायों को आतंकित करें। 

धर्म को आधार बना कर नरसंहार का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसी क्रम में 1600 से ज्यादा हिन्दुओं और 120 से ज्यादा बौद्धों को बंधक बनाया गया है। 


सूत्र बताते हैं कि 2018 की जनगणना के मुताबिक बुथिदौंग में 3000 घर थे। बाद में आंकड़ा बढ़ा तथा घरों की गिनती 10000 हो गई।

 अब इन 10 हजार में से 50 प्रतिशत घर तो मुस्लिमों के हैं तथा बाकी बचे हिंदू और बौद्धों के, जिनपर अब हमले की खबर है।


Post a Comment

Previous Post Next Post