ओडिशा अंडर -10/12 फेंसिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में संगरूर के खिलाड़ियों ने मारी बाजी! कोच हरप्रीत कौर

ओडिशा अंडर -10/12  फेंसिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में संगरूर के खिलाड़ियों ने मारी बाजी! कोच हरप्रीत कौर


रिपोर्ट: रविंद्र आर्य 


संगरूर: फेंसिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए छह खिलाड़ियों का चयन हुआ था, जिसमें दो खिलाड़ियों प्रणव पराशर ने रजत पदक और अधविक ने कांस्य पदक जीता, तथा हरनूर और विधि शर्मा ने टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया है। अनमोल शर्मा और हरबसंत सिंह ने भी शीर्ष 16 रैंकिंग में स्थान प्राप्त किया है।

बताते चले की केवल एक वर्ष के अभ्यास में हरप्रीत कौर कोच साहिब और अमित शर्मा प्रमुख संगरूर फेंसिंग क्लब के मार्गदर्शन और खिलाड़ियों के प्रति समर्पण का अभ्यास सदका तलवारबाजी में खिलाड़ियों ने जीते पदक, छोटी सी उम्र में संगरूर कोच साहब की शिक्षा से बच्चों ने  बड़ी उपलब्धि पाई है।

संगरूर विधायक नरिंदर कौर भ्राज भी खिलाड़ियों से मिलने और उनका हौसला बढ़ाने बच्चों के घर पहुचे, उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए कोच साहिब और खिलाड़ी को भरोसा दिलाया कि वे हमेशा खिलाड़ियों को खेलने के लिए सहयोग करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।


*Sangrur players won in Cuttack Odisha Under-10/12 Fencing National Championship* Coach Harpreet Kaur


Report: Ravinder Arya


Sangrur: Six players were selected for the Fencing National Championship, in which two players Pranav Parashar won silver medal and Adhvik won bronze medal, and Harnoor and Vidhi Sharma have secured a place in the top 10. Anmol Sharma and Harbasant Singh have also secured a place in the top 16 rankings.


Let us tell you that in just one year of practice, under the guidance of Harpreet Kaur Coach Sahib and Amit Sharma, Head Sangrur Fencing Club and dedication towards the players, players won medals in fencing, at a young age, the children have achieved great success with the education of Sangrur Coach Sahib.


Sangrur MLA Narinder Kaur Bhraaj also reached the children's house to meet the players and encourage them, to encourage the players, she assured Coach Sahib and the player that they have always been supporting the players to play and will continue to do so in future 

Post a Comment

Previous Post Next Post