मोदी 3.0 सरकार का पहला फैसला, किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का पैसा किसानो के खाते मे पहुंचा खटाखट!

मोदी 3.0 सरकार का पहला फैसला, किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का पैसा किसानो के खाते मे पहुंचा खटाखट!


इससे 9.3 करोड़ किसानों को होगा फायदा !


मोदी 3.0 सरकार का पहला फैसला देश के करोड़ों किसानों को ध्यान में रखकर लिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम किसान सम्मान विधि की 17वीं किस्त जारी की. इससे 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा.


इससे पहले पीएम किसान योजना  के तहत देश के करोड़ों किसानों को फरवरी महीने की 28 तारीख को 16वीं किस्त के पैसे बैंक खातों में भेजे गए थे. 


आपको बता दे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी. इस योजना के तहत, किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.


यह राशि एकमुशत नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की तीन समान किश्तों में किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है.


केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना  चला रही है.


आप किसान पोर्टल पर जाकर अपने खाते में  PM किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के आने की स्टेटस चेक कर सकते हैं.

 

पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते है ।


यदि आपको PM किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो आप PM किसान सम्मान निधि हेल्पलाइन (1800-115-5525) पर संपर्क कर सकते हैं.


पीएम किसान योजना मोदी सरकार द्वारा खासतौर पर गरीब किसानों के कल्याण के लिए शुरू की गई सरकारी योजना है। 

किस्त का पैसा पाने के लिए लाभार्थी किसानों का आधार कार्ड उनके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

 इस स्कीम का फायदा ने के लिए eKYC और एक्टिव बैंक अकाउंट के साथ आधार का लिंक होना जरूरी है। भू-सत्यापन भी इस सरकारी योजना की एक जरूरी प्रक्रिया है।

केंद्र ने राज्य/UT सरकारों को “मौजूदा भूमि स्वामित्व प्रणाली” का उपयोग करने के लिए कहा है ताकि लाभार्थियों की पहचान की जा सके और पीएम-किसान पोर्टल पर परिवार के विवरण अपलोड होने के बाद उनके खाते में पैसे भेजें जा सकें.

 इसमें कहा गया है कि पात्र लाभार्थी किसानों की पहचान करने और पीएम-किसान पोर्टल पर उनका विवरण अपलोड करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से राज्य सरकारों की है. 

एक बार आवेदन करने के बाद राज्य/UT सरकारों को उस बारे में जांच करने का अधिकार है. सब कुछ सही पाए जाने पर ही इस योजना के तहत लाभ का हकदार माना जाता है.


पीएम मोदी ने कहा कि हम किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. कृषि क्षेत्र के लिए और काम करते रहेंगे।

इसी क्रम में अब 17वीं किस्त जारी होनी है जिसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस फाइल पर हस्ताक्षर किए, जिससे अब 17वीं किस्त जारी होने का रास्ता साफ हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post