आतंकी अतीक का ISI कनेक्शन!आतंकवादी जीशान ने PAK में ली थी ट्रेनिंग
अशरफ ने पासपोर्ट अधिकारी को पत्र लिखकर जीशान कमर का पासपोर्ट बनाने का अनुमोदन की बात लिखी थी
अतीक अहमद की मौत भले ही हो गई हो लेकिन उसके तहखानों में कई राज दफ्न हैं, जिसको पुलिस एक-एक कर बाहर निकालने की कोशिश कर रही है.
पुलिस के अनुसार, अतीक ने कस्टडी में ISI से संबंधो की बात कबूल की थी।अब पुलिस की थ्योरी को साबित करता एक पत्र मिला है, जो अतीक और अशरफ के आतंक कनेक्शन को पुख्ता करता है। जनवरी 2017 में माफिया के भाई अशरफ ने पासपोर्ट अधिकारी को पत्र लिखकर जीशान कमर का पासपोर्ट बनाने का अनुमोदन की बात लिखी थी।
जीशान को पाकिस्तान में हथियार चलाने और प्रयागराज में रहकर आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी। ट्रेनिंग के बाद वह कुछ साथियों के साथ लखनऊ के रास्ते हथियारों को प्रयागराज ले आया और नैनी स्थित पोल्ट्री फार्म में छिपा दिया था। वह ऑनलाइन खजूर बेचने के बहाने आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था।
आपको बता दे 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार पर प्रशासन ने अपना शिकंजा कसना शुरू किया। अब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का आइएसआइ से कनेक्शन की बात सामने आ रही है।
यूपी पुलिस अतीक के एक-एक कर सभी ठिकानों से सबूत इकट्ठा कर रही है.
इसी सिलसिले में पुलिस अतीक अहमद के जिन ठिकानों पर पहुंच रही है, वहां कुछ ऐसा हाथ लग रहा है जिससे नए-नए रहस्यों से पर्दा उठ रहा है. अतीक के प्रयागराज स्थित चकिया ऑफिस में पुलिस को जगह-जगह खून के धब्बे मिले हैं. इतना ही नहीं, उसके ऑफिस से एक देसी चाकू भी बरामद हुआ है. छानबीन के दौरान पुलिस को माफिया डॉन के दफ्तर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला. अब पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है कि आखिर अतीक के ऑफिस में मिले खून के धब्बे किसके हैं?