बधाई हो, हम वर्ल्ड चैंपियन हैं: रोहित शर्मा के नेतृत्व मे भारत ने जीता दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप;पीएम मोदी ने फोन पर रोहित को दी जीत की बधाई

बधाई हो, हम वर्ल्ड चैंपियन हैं: रोहित शर्मा के नेतृत्व मे भारत ने जीता दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप;पीएम मोदी ने फोन पर रोहित को दी जीत की बधाई


 *रोहित यह खिताब उठाने वाले सबसे उम्रदराज कैप्टन भी बने*


*भारत अजेय रहते हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बनी।*


*इस वर्ड कप मे इंडिया बिना हारे ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी*


भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है।बारबडोस में इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए।


जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी।


विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 


वहीं, 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।


रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने हैं। उन्होंने 37 साल 60 दिन की उम्र में खिताब जीता।


टीम इंडिया 2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी है।


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ICC टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने हैं। वे 8 ICC टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेल चुके हैं। रोहित के बराबर फाइनल विराट कोहली ने भी खेले हैं।


रोहित शर्मा टी-20 के सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले भारतीय बने हैं। वे 11 फाइनल का हिस्सा रहे हैं।


रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बने हैं। उन्होंने 50वें मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाई है।


रोहित शर्मा ने करियर में 9वीं टी-20 ट्रॉफी जीतने वाले कप्तानों की सूची में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। दोनों ने 9-9 टी-20 टूर्नामेंट जीते हैं। रोहित ने 6 IPL, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और एक निदाहास ट्रॉफी जीती है।


विराट कोहली सबसे ज्यादा 4 अलग-अलग ICC ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। विराट ने 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता है।


टी-20 वर्ल्ड कप में 8वीं बार मैन ऑफ द मैच बने हैं। कोहली सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी बने हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ा है। गेल 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं।


विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी बने हैं। वे 16वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं।


भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया।


भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 177 रन का बनाए। इसी के साथ भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बनी है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30 जून) को भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स से फोन पर बात की और पूरी टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी।


13 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ। रोहित की टीम ने साउथ अफ्रीका से टी-20 वर्ल्ड कप छीन लिया।


16 साल, 9 महीने और 5 दिन बाद भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार खत्म कर दिया। यह संभव हुआ कप्तान रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाफ अटैकिंग फिफ्टी और विराट कोहली की प्लेयर ऑफ द फाइनल परफॉर्मेंस से।


विराट कोहली ने कहा ...

'यह मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप था, हम यही अचीव करना चाहते थे। शानदार गेम। रोहित के साथ ओपनिंग पर जाते हुए मैंने उनसे कहा था, किसी दिन आपको लगता है कि अब रन नहीं बनेंगे, फिर आप बैटिंग करने जाते हैं और रन आने लग जाते हैं। भगवान महान हैं, मैं शुक्रगुजार हूं कि टीम को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब मैं परफॉर्म कर सका।'


रोहित शर्मा ने भी कहा कि ..

'मेरा भी यह आखिरी टी-20 था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने करियर का हर मोमेंट एंजॉय किया। मैंने अपना इंटरनेशनल करियर इसी फॉर्मेट से शुरू किया। मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था।


मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरे लिए यह बहुत इमोशनल मोमेंट है, मैं ICC ट्रॉफी किसी भी हाल में जीतना चाह रहा था। खुश हूं कि हमने फाइनली यह कर दिखाया।'


रोहित शर्मा ने 2007 में पहला ही टी-20 वर्ल्ड कप खेला, भारत इसमें जीता। तब से रोहित ने लगातार 9 वर्ल्ड कप खेले। 47 मुकाबलों में उन्होंने 34.85 की औसत और 133.04 की स्ट्राइक रेट से 1220 रन बनाए। इनमें 12 फिफ्टी शामिल रहीं। वह विराट के बाद वर्ल्ड कप के दूसरे टॉप स्कोरर हैं।


रोहित ने इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 के आखिरी मैच में महज 41 बॉल पर 92 रन बना दिए। इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को बाहर करने की नींव रखी। 

उन्होंने फिर सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल पिच पर 57 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव के साथ 75 रन की पार्टनरशिप की, जो मैच विनिंग साबित हुई। 

फाइनल में वह 8 ही रन बना सके, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनके अटैकिंग अप्रोच ने भारत को जीत की राह दिखाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post